मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमीनी हकीकत तलाशने पहुंच रहे है भीषण गर्मी मे जनता के बीच – रामकृष्ण ध्रुव

✍️ Chhattisgarh24News।Com जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ।

मैनपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव गरीब किसान मजदूर आदिवासी छात्र व्यापारी और सभी वर्गो के कल्याण तथा विकास के लिए कार्य कर रही है और तो और इस भीषण गर्मी मे पिछले लगभग तीन वर्षो के सरकार के कार्यकाल की जमीनी हकीकत तलाशने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 04 मई से स्वयं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रो का दौरा प्रारंभ किया है मुख्यमंत्री गांव मे पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्द्र, थाना, जनपद, तहसील, स्वास्थ्य केन्द्र, राशन दुकानो मे पहुंचकर और ग्रामीणो के बीच पहुंचकर स्वयं आम जनता से चर्चा कर तत्काल समस्याओ का समाधान कर रही है।

बघेल सरकार यह जानने का प्रयास कर रहा है कि सरकार की योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को कितना लाभ मिल रहा है जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा उक्त बाते आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मे पत्रकारो से चर्चा करते हुए मैनपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कही।



श्री ध्रुव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार सत्ता मे आते ही सबसे पहले किसानो का कर्जा माफ किया वनोपज के दाम बढ़ाये स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल जैसे मूलभूत आवश्यकताओ के प्रति सरकार ने संवेदनशील होकर गंभीरता से काम कर रही है जिसका परिणाम उपचुनावो, नगरीय निकाय चुनाव मे देखने को मिला है आज प्रदेश मे कांग्रेस के सदस्यो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

श्री ध्रुव ने आगे कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है मुख्यमंत्री भी तीज त्यौहार को देश दुनिया के सामने रखा है कभी बोरे -बासी कभी ठेठरी खुरमी चीला व्यंजन को छत्तीसगढ़ के परंपराओ को विभिन्न आयोजन के माध्यम से अलग पहचान दिला रहे है यह पहला छत्तीसगढ़ का ठेठ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री है जो गेड़ी चढ़ते है भावरा चलाते है सोठा खाते है रैचुली मे झुलते है नदी मे डुबकी लगाते है हरेली तिहार गोवर्धन पूजा बैला दौड़ का आयोजन करते है छत्तीसगढ़ के परंपराओ और विरासत का आगे बढ़ाने और प्रदेश के विकास के बारे मे सोचते है।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।