ग्रामों की सर्वांगीण विकास ही यशस्वी मुख्यमंत्री जी का धेय्य विकसित,समृद्ध, ख़ुशहाल ग्राम की परिकल्पना अब आमूर्त रूप लेने लगीं- अशोक साहू

✍️ग्रामों की सर्वांगीण विकास ही यशस्वी मुख्यमंत्री जी का धेय्य विकसित,समृद्ध, ख़ुशहाल ग्राम की परिकल्पना अब आमूर्त रूप लेने लगीं- अशोक साहू

रानीतराई- समीपस्थ ग्राम बीजाभांठा/ घोरारी में विभिन्न विकास निर्माण कार्यों (जिनकी कुल लागत लगभग 1 करोड़ रुपये) के भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं मुख्यमंत्री जी के ओएसडी माननीय श्री आशीष वर्मा जी के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय अशोक साहू के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर, की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन टिकरिहा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के महामंत्री माननीय श्री रूपेंद्र शुक्ला, जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय रूपचंद साहू, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गहिरवार, सेक्टर प्रभारी रिखी राम नारंग जी, ग्राम पंचायत करेला की सरपंच माननीया लेखनी वर्मा, एवं निपानी सेक्टर के सेक्टर प्रभारी भोज राम रघुवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।*

*कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया जय गंगा मैया रामायण मंडली द्वारा बहुत ही मनभावन रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के चरित्र वर्णन के साथ मधुर भजन की प्रस्तुति हुई, ग्राम की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति पश्चात राजकीय गीत अरपा पैरी के धार पर नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना की गयी।*

*लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय अशोक साहू ने समस्त ग्रामवासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की सरकार की संकल्पना एवमं परिकल्पना को विस्तार पूर्वक बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी से अंत्योदय एवं कल्याणकारी योजनाओं के सफ़ल क्रियान्वयन की प्रक्रिया अनवरत चल रही है, विभिन्न न्याय योजनाओं के माध्यम से किसान, मजदूर को राशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वच्छता, सिंचाई सभी आयामों के सर्वांगीण विकास एवं निर्माण कार्य निरंतर प्रगतिशील हैं नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से गाँव मे उद्यमिता स्थापित हो रही है आत्मनिर्भरता की ओर इन प्रयासों के दूरगामी सुखदायक परिणाम हम सबको समृद्ध एवमं ख़ुशहाल गाँव के रूप में आने वाले समय मे दिखाई देंगे , शिक्षा एवमं रोजगार के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी है शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल समस्त देश के लिये आज प्रेरणा है ग्रामीण एवमं ग़रीब परिवार के बच्चों को भी आज आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही बेरोजगारी की दर भी छत्तीसगढ़ में सबसे न्यूनतम है , यह सब यशस्वी मुख्यमंत्री जी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ मॉडल समूचे देश को दिशा दिखा रही है।*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के करिश्माई नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास एवं बेहतरी के लिए किए गए अनेक कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी एवं बताया कि विकास के क्रम में छत्तीसगढ़ का कोई भी गांव अछूता नहीं है अंतिम छोर तक विकास की नई गाथा लिखी जा रही है प्रत्येक गांव की आधारभूत आवश्यकताओं को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है विकास निर्माण कार्यों के साथ-साथ पानी की उपलब्धता एवं स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है अच्छी सड़कें विकास की परिपाटी है आज सभी गांव की सड़कें या तो बन चुकी है या बन रही है नदी नालों पर पुल स्टॉप डेम, लिफ़्ट इरिगेशन संयंत्र का निर्माण भी युद्ध स्तर पर प्रगति पर है उन्नत समृद्ध गांव के सपने को साकार करने के दिशा में हम सब निरंतर आगे बढ़ रहे हैं पाटन विधानसभा के समुचित विकास एवं निर्माण कार्यों की प्राथमिकता से स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं उनके ओएसडी माननीय श्री आशीष वर्मा जी का श्री ठाकुर जी ने धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।*

*जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के महामंत्री माननीय श्री रूपेंद्र शुक्ला जी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति छत्तीसगढ़ की अस्मिता के पुनरुत्थान के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।*

*लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय रमन सिंह टिकरिहा, जनपद पंचायत पाटन सभापति रूपचंद साहू, एवं ग्राम करेला की प्रथम नागरिक सरपंच माननीया लेखनी वर्मा ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर सरपंच डॉक्टर रामनाथ साहू, परसु ठाकुर, कंवल नेताम, महेंद्र साहू , परीक्षित साहू रेखराम साहू कोमल साहू अनिल ठाकुर समारू देवांगन नीलेश देवांगन सहित ग्राम पंचायत के पंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी, एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।*

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।