91 लाख की लागत से होगी दलदल गली का कायाकल्प, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों की भूमि पूजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ग्रामवासियों ने जताया आभार कहा भूपेश पर भरोसा है।
91लाख की लागत से होगी दलदल गली का कायाकल्प।

अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा(अ) में बहुचर्चित मांग हुआ पूर्ण बनेगा दल दल गली पर  सी सी रोड ग्रामवासियों सहित वार्ड 7,8,9 के नागरिकों ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश पर भरोसा कहा धन्यवाद कका। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज 3 अक्टूबर को भूमिपूजन किया गया। कहा लगातार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है पाटन विधानसभा सहित पूरे प्रेदेश में।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर,  दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु, नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के अध्यक्ष नंदनी पठारी, उपाध्यक्ष उमेश साहू के गरिमामई उपस्थित सी सी रोड नाली निर्माण कार्य की आधार शिला रखा गया। भूमिपूजन का पूजा मनीष पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर धर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, खिलेवर चक्रधारी,ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुरेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के उपाध्यक्ष अनिल सरसिया,सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा, गौठान समिति के अध्यक्ष राम ठाकुर, राजेंद्र साहू, पवन यदु, जग्गू वर्मा, रेवती बघेल, आरती साहू, चंद्रिका साहू, राकेश साहू, महेंद्र पटेल, शिशुपाल साहू ,राजू साहू, राजेश वर्मा सहित ग्राम पंचायत के नागरिक गण उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।