“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए मनोज साहू पाटन की रिपोर्ट
दुर्ग पाटन : विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग के गौठान पर मवेशीयों को बरसात में होने वाले बीमारी के बचाव के लिए 82गायों को टीका लगाया गया। विदित हो सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत बिजौरा के मार्गदर्शन पर डॉ दिनेश साहू ने गौठान के कुल 82 गायों को टीकाकरण किया गया।

गौठान समिति के अध्यक्ष हेमराज साहू ने बताया की शासन के महत्वकान्छी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी ये चार स्तम्भ है । उन्ही में से ऐक है गाय और गौठान । उन्होंने ने बताया की मटंग के गौठान में कुल 105 गाय है जिसकी देखभाल बड़ी ही जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहे है! इसे परिपेक्ष्य में आज गौठान में बरसात में होने वाले बीमारी के बचाव के लिये टीका लगाया गया।

ईस अवसर पर अध्यक्ष हेमराज साहू, डॉ दिनेश साहू, चरवाहा पंकज यादव, श्यामलाल देवांगन उपस्थित रहे।