हरदीबाय में 8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

गरियाबंद : हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी ग्राम पंचायत जंगल धवलपुर के आश्रित ग्राम हरदीबाय (धवलपुर) के जंगल सफारी क्रिकेट स्टेडियम मे समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से 8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज उद्घाटन मैच मे मुख्य अतिथी युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधानसभा महासचिव यशवंत कुमार यादव

राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष मोहदा शिवचरण दीवान ग्राम झाखर पुजारी राधेलाल नेताम आयोजक समिति अध्यक्ष जीवन लाल नेताम सचिव तुलेश्वर नेताम कोषाध्यक्ष लीला राम यादव।

ग्राम प्रमुख सुन्दर सिह अघन्ता भागसिह तुलेश्वर रामदेेव बरनु योगेन्द्र डोमार दयाराम बीरबल विजय सुधराम बुधराम भुवनेश्वर रामेश्वर जागेश्वर चन्द्रशेेर जीवन। विशिष्ट सदस्य लोकेश ठाकुर जीवन लाल योगेन्द रैैनसिह नरसिह। समिति सदस्य देवेंद्र तुलसिह कैलास कुशल रंजन गौकुमार पिलाराम पप्पु नरसिह

तुलाराम ब्रिजलाल राजु देवा महेंद्र नर्भे खेम राज छोटू नेताम इस टूर्नामेंट मे क्षेत्र ब्लाक एव दुसरे जिला से 40 टीमे भाग ले रही है और उद्घाटन मैच भवानी क्रिकेट क्लब धवलपुर और युवा क्रिकेट क्लब टीमनपुर के मध्य खेला गया और बड़ी संख्या मे ग्रामवासियो क्षेत्रवासियो उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।