✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो सैयद बरकत अली की रिपोर्ट
गरियाबंद : गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुचबहाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। गांव के वरिष्ठ नागरिक जगदीश नागेश और टंकेश्वर नागेश ने ध्वजा रोहण किया। स्वतंत्रता सेनानियों वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्पण किया। ध्वजारोहण के तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र टंडन, शिक्षिका श्रीमती बरखा रानी, देशमुख ठाकुर, श्रीमती देवी वैष्णव, खिरसिंधु दास, राठौड़ सर ने राष्ट्रीय गान का कर देश के लिए समर्पित वीर शहीदों को याद किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र टंडन जी ने कहा स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्र दिवस है। भारत देश के सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ अर्थात आजाद हुआ। यह स्वतंत्रता एक लंबे संघर्ष का परिणाम है इस संघर्ष में कई बहुमूल्य जाने गई । आजादी दिलाने के लिए अपनी बलिदान तक दे दी। इसी बलिदान को याद करने के लिए तथा उन्हें सम्मान पूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष यह दिवस देशभर में मनाया जाता है। इस दिन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है।
इस पावन अवसर पर सरपंच श्रीमति मोहना नेताम, उपसरपंच लिंगेश्वर यादव, श्री तन सिंह मांझी, मनीक साहू, पवाने नागेश, बैद्यनाथ नेताम, तोरण ध्रुव, सुग्रीव राम साहू, जगदीश राम नागेश, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।