दुर्ग : पुलिस ने 7 शौकीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो आए दिन शौकीन चोर बाइक बदलकर घूमने के आदी थे। लूट के बाद ये गैंग, चोरी की बाइक व सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाशत कर रहे थे। शौकीन चोरों की गैंग में चार नाबालिग शामिल हैं। दुर्ग के पुलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने चोरी के संदेह में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पता चला कि ये आरोपी बाइक चोर गैंग है। ये सभी आरोपी आए दिन बाइक बदलकर घूमते रहते थे। इस दौरान जहां भी उन्हें सूनसान इलाके में बाइक खड़ी मिलती या दूसरा कोई सामान तो वो उसे चोरी कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से 7 मोटरसाइकिल, 2 सोलर पैनल और दो मशीनें जब्त किए गए है।
बाइक चोर गैंग के सात सदस्यों में से दो लोग चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए पहुंचे थे। वह लोग जेवरा बस स्टैंड के पास खड़े थे। इस दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। और करंजा भिलाई निवासी तुषार यादव और बासिन निवासी रूपेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथी पोटिया निवासी महेश्वर साहू उर्फ सोनू और चार नाबालिग लड़कों की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन लोगों ने घटिया, पथरिया, सेमरिया, धमधा और बोरी क्षेत्र से 7 बाइक और मेडेसरा से सोलर पैनल और झटका मशीन चोरी किया है।