Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

अमन डॉन गैंग और उसके 4-5 साथियों सहित 6 आरोपी गिरफ्तार !

रायपुर : राजधानी रायपुर के मुजगहन पुलिस थाना क्षेत्र में रिद्धी सिद्धी अपार्टमेंट निवासी पंकज कुमार सिंह के साथ भरी रात करीब 11:30 बजे अमन बंजारे और उसके 4-5 साथियों ने पैसे नहीं देने की बात पर घर से निकालकर खतरनाख तरीके से मारपीट की। घटना में पंकज को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद आरोपी मौके वहा से फरार हो गए। घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 106/25 के तहत धारा 296, 351(2), 331(2), 109, 191(2) और  191(3) B.N.S. के तहत अपराध दर्ज किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षणमें एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा मुजगहन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वायरल वीडियो में दिखे आरोपियों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों की क्षेत्र पर लगातार दबिश दी। कुछ घंटों में मुख्य आरोपी अमन बंजारे के समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें 2 नाबालिग बालक भी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

अमन बंजारे, पिता सालिक कुमार बंजारे, उम्र 20 वर्ष, निवासी मकान नंबर 73, लोटस पार्क, गोरिया कला, पुलिस थाना मुजगहन, राघव पटेल, पिता राघवेंद्र पटेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी एलआईजी 48, बोरियाकला, स्थाई पता – उदय नगर, कांकेर, साजन बंजारे पिता ननका बंजारे, उम्र 19 वर्ष, निवासी सतनामी मोहल्ला, तेलीबांधाअनिल कुमार, पिता हरीश कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी एलआईजी 48, बोरियाकला, स्थाई पता – कलेक्टर बंगला के पीछे, कांकेरप्रियांशु चंद्र पिता नंदकुमार चंद्र, उम्र 20 वर्ष, निवासी एलआईजी 48, बोरियाकला, स्थाई पता – नर्सरी मोहल्ला, कोरबा, पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है, वहीं पुलिस की शीघ्र कार्रवाई की सराहना भी की जा रही है।

Exit mobile version