विधानसभा निर्वाचन -2023 – राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन किया गया

गरियाबंद। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजिम विधानसभा क्षेत्र – 54 एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 55 के ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पी.सी. मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम, बिन्द्रानवागढ़ रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अर्पिता पाठक, आईटी के उप निर्देशक नेहरू निराला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें मतदान केन्द्र अनुसार बीयू, सीयू, वीवीपेट का आबंटन किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-54 राजिम के लिए 331 बीयू , 331 सीयू एवं 383 वीवीपेट तथा विधानसभा क्षेत्र – 55 बिन्द्रानवागढ़ के लिए 361 बीयू, 361 सीयू एवं 418 वीवीपेट का आबंटन किया गया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।