कपसदा में सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

ग्राम कपसदा भाठापारा में सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
कुम्हारी : विकासखंड धमधा अंतर्गत कपसदा में सावन पर्व में समस्त ग्रामवासियों और विशेष दानदाताओं के सहयोग से हमारा बहु प्रतीक्षित शिव मंदिर शिवलिंग का स्थापना और नामकरण कार्यक्रम जन सहयोग और शिव सेवा समिति कपसदा के तत्वाधान में आचार्य रामप्रताप शर्मा जी के मार्गदर्शन में भव्य कलश शोभायात्रा विधिवत् पूजा अर्चना के साथ जन सहयोग से निर्मित मंदिर में शिवलिंग स्थापना प्राण प्रतिष्ठा और नामकरण सोमेश्वर नाथ महादेव का रुद्राभिषेक के साथ पूजा भोग प्रसाद भोजन भंडारा के पश्चात युग तुलसी महिला और सरस्वती मानस परिवार द्वारा रामायण कथा का सफल आयोजन संपन्न हुआ समस्त दानदाताओं का शिव सेवा समिति के द्वारा सादर आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।