दुर्ग : त्रिदिवसीय अखण्ड मानसगान सम्मेलन समारोह का 50वाँ स्वर्ण जयंती वर्ष ग्राम कौशलपुर मोहरेंगा धमधा जिला दुर्ग में श्री राम कथा मानस महोत्सव किया जा रहा है जंहा कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी रहे! त्रि दिवसीय मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा विशिष्ट अतिथि अवधेश चंदेल पुर्व विधायक योगेश तिवारी रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि पचास वर्ष पुर्ण होने बधाई दी और कहा कि हमारे बुजुर्गो ने जो बीड़ा उठाया था कई स्वर्गीय हों गये आज भी हमारे साथी भगवान राम के चरित्र मानस के साथ जुड कर अपने माता-पिता के भाव के साथ जुड़े हुए हैं माता कौशल्या के भुमि है छत्तीसगढ़। जब भी बच्चों से पुछो कहा जा रहे हों तो कहते हैं ममा गांव जाबो मामा के गांव में प्यार मिलता है।
*यह भी पढ़े : जिले में वय वंदन कार्ड बनाने ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे शिविर* जाने क्या है खास *

मामा और भांजा का अटुट सम्बंध रहा है मां कौशल्या के छत्तीसगढ़ में प्यार मिलता है एक समय था जब मैं भी साईकिल से इस मोहरेंगा गांव में कबड्डी खेलने आया करता था. यहां से मेरा अटुट सम्बंध रहा है मेरा आप के गांव से वो भी एक जुनून था आप सभी के घर परिवार में सुहमती बनें रहें आप लोगों ने मुझ से मांग किए स्वस्थ केंद्र खोलने की, यह निश्चित रुप से प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर रामकुमार साहू रमेश विश्वकर्मा आनंदी सिन्हा नोहर सिन्हा पिंटू सिन्हा सरपंच हेमलाल साहू सीता राम ठाकुर पूर्व सरपंच बिरेंद्र यादव मोहन धिवर फिरताराम वर्मा किशोर मानिकपुरी जीवन ओगे फेकुराम अनुज साहू पवन जैन कामता सिन्हा कमलेश ठाकुर ईश्वरी यादव राकेश शत्रुहन आडिल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।