एसडीएम बंगले के सामने सरकारी क्वार्टर में 5 लाख की चोरी

अपराधियों/बदमाशों को शासन प्रशासन का भी खौफ नहीं, एसडीएम बंगला के सामने सरकारी क्वार्टर में अरोपियों ने 5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमशों ने घर में घुसकर लॉकर तोड़कर नगदी और जेवरात की चोरी करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके पर फरार हो गए। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस की टीम जांच में जुट गई।

किसी भी सामान्य जगह/इलाको पर चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है पर प्रशासन की नाक के नीचे से चोरी हो जाए तो भला आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है। यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीती रात एसडीएम के बंगले के सामने सरकारी क्वार्टर में बड़ी चोरी हो गई।

लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कर्मचारी धर्मेंद्र कुशवाहा निवास करते हैं, इलाके में सरकारी क्वार्टर होने के बावजूद चोरों ने बड़े ही शातिर अंदाज से घर के अंदर घुसकर लॉकर तोड़ा फिर उसमें रखे नगदी और जेवरात सहित 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

इस मामले में पुलिस की टीम पीड़ित धर्मेंद्र के बयान पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात की जा रही है, लेकिन सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि प्रशासन के नाक के नीचे चोरी होना किसी को रास नहीं आ रहा। यह मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।