चरोदा : नगर निगम भिलाई 3 चरोदा में स्थित चरोदा बस स्टैंड में प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जहां चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर 401 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया जिसका हवन पूजा का कार्यक्रम 29 मार्च को संपन्न हुआ तत्पश्चात 30 मार्च को जोत विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
जहां नगर के सैकड़ों भक्तों ने हनुमान मंदिर पहुंचकर बालिकाओं ने ज्योति कलश को धारण कर मंदिर मंदिर प्रांगण बने कुंड में विसर्जन किया वही कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे जी अपने टीम के साथ हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किया और अपने नगर निगम क्षेत्र के जनता की खुशहाली के लिए कामना किया।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी संतोष शर्मा, सहयोगी पुजारी जय शर्मा ,आनंद शर्मा, भावेश शर्मा, पंडा गण कुणाल वर्मा, हेमंत सेन, धंसे सेन सहित सोनू ,आंचल छाया ,रुद्राक्ष की उपस्थिति रही।