4 इंजीनियर 8 एडीओ एडिशनल सीईओ सहित लेखापाल अब संचालन करेंगे मनरेगा काम क्या होगा मनरेगा कर्मियों का हाल जानिए आगे

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद

गरियाबंद आम जनता और मजदूरों के बीच मनरेगा कर्मी की आंदोलन को कमजोर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे मनरेगा कार्य संचालित कर मजदूरों की मजदूरी देने की तैयारी किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत सचिव से लेकर एडिशनल सीईओ को जिम्मेदारी सौंपा है जानकारी के अनुसार देवभोग ब्लॉक में मनरेगा कामकाज संपादित करने के लिए इंजीनियर गोरेलाल पैकरा बीएस सिद्धार एवं तकनीकी सहायक ऋषि कांत साहू और ब्लॉक समन्वयक उमेश्वर दीवान को मनरेगा कार्य के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दिया तो वही एडिशनल सीईओ रवि सोनवानी को भी वह जिम्मा सौंपा है इसके अलावा केदार रात्रे को सहायक प्रोग्रामर जीवन लाल बघेल एवं दुष्यंत जंघेल को लेखापाल की जिम्मेदारी दिया गया है साथ ही ग्राम पंचायत सचिव और मेट को मांग पत्र लाने की दायित्व दिया है मतलब लोगों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिलाने के साथ गांव गांव से पलायन रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी जिम्मा उठा लिया है या कमर कस ली है

2 सूत्री मांगों को लेकर धरने में मनरेगा कर्मचारी कामकाज हुए ठप

मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से आए दिन 1 लाख20हज़ार मजदूर की मजदूरी से वंचित हो रहे हैं इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन यह जिम्मा उठाई है

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।