36 हजार रु. महीने गोबर बेचकर कमाता है, ग्रामीण ने सीएम बघेल को बताया

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बातचीत के दौरान लाल कुमार पटेल ने बताया गोधन न्याय योजना बहुत बढ़िया है, मैं हर महीने 36 हजार का गोबर बेचता हूं, और इस पैसे से अच्छे से घर भी चल रहा है। भेंट-मुलाकात में अपनी बात रखते हुए मुलुराम ने बताया हाट-बाजार क्लीनिक योजना से सभी दवाइयां मुफ्त में मिल रही हैं, बहुत ही अच्छी योजना है। बता दें कि भेंट मुलाकात के दौरान CM बघेल ने रायगढ़ जिले के नवापारा में 10 बड़ी घोषणाएं की है।

बता दे इस कार्यक्रम के दौरान किसान बसन्त कुमार ने योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 94-94 हजार की दो किश्त मिल गई है। बिजली बिल में 9 हजार 194 रु की छूट मिली और 70 हजार का कर्जा माफ हुआ। इस बात पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतना फायदा हुआ तो बहू को भी कुछ लाकर दो.

  1. नवापारा में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विकसित करने की घोषणा।
  2. ग्राम कठानी में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
  3. एकताल मार्ग से लहंगापाली तक सड़क निर्माण की घोषणा।
  4. ग्राम पंचायत पुसौर के बोराडीपा में सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण की घोषणा।
  5. ग्राम पंचायत मिडमिडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन निर्माण की घोषणा।
  6. ग्राम मल्दा में पहुँचविहीन ग्राम सोडकला तक सड़क निर्माण की घोषणा।
  7. मुनिचुआं आश्रम परिसर में 10 लाख की लागत से बाउण्ड्री वाल निर्माण कराया जाएगा।
  8. पुसौर के बड़ी हरदी में मिनी स्टेडियम की घोषणा।
  9. महानदी के समीप सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ राहत केंद्रों का निर्माण की घोषणा।
  10. रेंगालपाली में शा उ मा विद्यालय भवन निर्माण की घोषणा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।