बिलाईगढ़ : दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है। यहां गेड़ापाली मुख्य मार्ग पर माजदा वाहन और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत झुमका में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। यहां संगीतमय भागवत कथा सुनने गेड़ापाली गांव के लगभग 40 लोग माजदा वाहन में सवार होकर गांव से निकले ही थे की मुख्य मार्ग में माजदा वाहन की बाइक से एक्सीडेंट हो गई। जिससे माजदा वाहन पलट गई।
आपको बता दे की इस हादसे में 3 लोगों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। जबकि इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल इनमें से अभी 4 लोगों को बिलासपुर रिफर किया जा रहा है।