20 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

करन साहू की रिपोर्ट

कुम्हारी । 20 अक्टूबर को कुम्हारी स्थित खारुन ग्रीन के मंगल भवन में नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 19 जिलों से लगभग 300 प्रतिभागी खिलाड़ी प्रशिक्षक प्रबंधक एवं निर्णायक भाग ले रहे हैं । कोविड-19 के संक्रमण काल से उबरते हुए इतने बड़े आयोजन को प्रारंभ किया जा रहा है, इस बार प्रतियोगिता में विगत वर्षों में हुई प्रतियोगिता से अधिक उत्साह और उमंग प्रतियोगियों में दिखाई दे रहा है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, मनहरण यादव लोक निर्माण प्रभारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, गो डिजिटल सॉफ्टवेयर के सीईओ शशीकांत साहू, ओम नारायण वर्मा पार्षद एवं स्वास्थ्य प्रभारी तथा महेश सोनकर एवं समाजसेवी नामदेव बारंगे उपस्थित हुए ।

आयोजन समिति के सचिव के. रवि कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ियों प्रशिक्षकों प्रबंधकों एवं निर्णयको के लिए रहने एवं भोजन की स्तरीय व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल के समीप ही नि:शुल्क की गई है । ज्ञात हो कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कुम्हारी को सर्वप्रथम जुडो अकैडमी की सौगात प्रदान की गई है, जिसका निर्माण अति शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।