14 नवंबर को ग्राम तर्रा में मंडई मिलन समारोह का आयोजन

प्रेम और समभाव के प्रतीक का त्योहार है गांव तर्रा का मड़ई पाटन ब्लाक में आने वाले गाँव ग्रामपंचायत तर्रा के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने कहा  हमारे गांव का मड़ई काफी लंबे समय से काफी पहले से मनाते आ रहे है



लगभग 70 से 80 वर्ष पूर्व से हमारे ग्राम तर्रा में मड़ाई का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है यह मड़ई हमारे गांव के लोगो के लिए बहुत बड़ा त्योहार है, हमारे गांव में हर घर मे मड़ई के लिए मेहमान आते है हमारे गांव के साथ साथ यहाँ आस पास के गांव में तर्रा मड़ई के लिए मेहमान आते है



हमारे ग्राम का मड़ई दीपावली त्योहार के बाद जो पहला इतवार आता है उसमें मड़ई का आयोजन रहता है इस बार कुछ कारणवश एक सप्ताह की देरी हुई है, यह इस बार मड़ई मेला आयोजन में लोक कला सांस्कृतिक मंच अनुराग धारा (कविता वासनिक कृत )का मंचन होगा हर बार की तरह इस बार भी मड़ई कार्यक्रम को ले के गांव के लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है



साथ ही साथ जो व्यापारी मड़ई में व्यापार के लिए आते है उन लोगो मे भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी व्यापारी लोग पहले से तैयारी में लग गये है सब अपने लिए जगह सुनिश्चित कर रहे है और मड़ई झूले वाले भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया



आपको बता दे कि साथ ही साथ सरपंच के द्वारा ग्राम के एवं आस पास के ग्राम के लोगो को भी मड़ई की बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई है और सब लोग से यह निवेदन भी किया है कि सब शांतिपूर्ण तरीके से मड़ई मेला का आनंद ले कोई भी व्यक्ति अवरोध पैदा करने की कोशिस ना करे उक्त मंडाई दीपावली के बाद होने वाले रानीतराई के बाद जिले का सबसे बड़ा दूसरा मंडाई मिलन समारोह है

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।