सटोरिया ठिकाना बदल कर रहा काम , राजनांदगांव, रायपुर-भिलाई से संचालित हो रहा क्रिकेट सट्टा
दूर/मोहन नगर थाना अंतर्गत पुष्पक नगर में पिछले दिनों ऑनलाइन सट्टे के मामले में हुई तीन सटोरियों की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
ऑनलाइन सट्टे का ये पूरा बिजनेस महादेव बुक के नाम से 5 राज्यों में संचालित है। पुलिस महादेव बुक एप की जांच कर रही है।

दुबई और पाकिस्तानी कनेक्शन तक का खुलासा हो चुका है। हफ्ते में करीब 100 करोड़ का कारोबार हो रहा है। 5 राज्यों में करीब 20 हजार बैंक खातों के जरिए यह फ्रॉड का खेल फलफूल रहा है।
खास बात यह है कि अधिकांश बैंक खाते फर्जी कंपनी व व्यक्ति के नाम पर खोले गए हैं। इतना ही नहीं, करीब 9 हजार ऑनलाइन वॉलेट का भी उपयोग हो रहा। इसमें से करीब 15 सौ खाते छत्तीसगढ़ में हैं।
सामान्य दिनों में 25 से 30 करोड़ तक का कारोबार होता है। आईपीएल के दौरान यह कारोबार और बढ़ा है। दुर्ग एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि जब्त बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाली जा रही है। अब तक इनके 31 बैंक अकाउंट का पता चला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
वहीं मोहन नगर पुलिस ने पुष्पक नगर से जिस आलोक को पकड़ा, उसके पास से जब्त अकाउंट की डिटेल खंगाली गई। इससे पता चला है कि 29 खाते एक ही निजी बैंक में खोले गए। जबकि 2 अकाउंट राजनांदगांव के मिले हैं। सभी खाते आलोक के परिजन, रिश्तेदार और परिचितों के नाम से खोले गए। दो महीनों में 10 लाख रुपए के लेनदेन इन खातों से हुए हैं।
बतादे की राजनांदगांव और कैम्प इलाके का कपड़ा व्यापारी के साथ पानी का बिजनेस करने वाले तीन व्यापारी हवाला के जरिए पैसा मुंबई, गुजरात, एमपी और आंध्रप्रदेश तक पहुंचा रहे हैं। छग में 31 बैंक अकाउंट की डिटेल मिल चुकी, जांच जारी जब्त बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाली जा रही है।
अब तक इनके 31 बैंक अकाउंट का पता चला है। इन खातों में 10 लाख का ट्रांजेक्शन मिला है। सट्टे का काम कई राज्यों में संचालित हो रहा है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों के दुबई में होने का पता चला है। संजय ध्रुव, एएसपी सिटी दुर्ग ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।