आपको बता दे कि रानीतराई-पाटन क्षेत्र स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई के छात्र रहे तनवीर मनहरे पिता श्री महेेंद्र मनहरे (शिक्षक )का शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में 468 रेंक पर MBBS के लिए चयन हुआ है उक्त छात्र स्वामी स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई के छात्र थे जिसका कक्षा 5 वी में नवोदय के लिये चयन हुुुआ था ।
चयनित छात्र को क्षेत्रवासियो एवं स्वामी परमानन्द मेमोरियल स्कूल परिवार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक बधाई दी है।