सुकमा : सुकमा थान क्षेत्र अंतर्गत तोंगपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन से 29 लाख 80 हजार की करेंसी नोट बरामद की। वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ये केरल से उमरकोट (ओडिशा) जा रहा था। करेंसी नोट को लेकर चालक ने किसी भी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।
मंगलवार को जिले के तोंगपाल पुलिस एनएच 30 पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तभी एक टोयटो वाहन क्रमांक एमपी 09-डब्लूडी- 7658 जो कि सुकमा की और से तेज रफ्तार से आ रही थी। पुलिस को संदेह हुआ तो वाहन का पीछा कर पकड़ किया। उसके बाद वाहन की तलाशी की तो पीछे सीट कवर के नीचे एक बाक्स बनाया गया था।

उसमें प्लास्टिक बोरी थी, जिसे निकाला गया तो उसमें करेंसी नोट बरामद किया गया। वाहन चालक जो कि अपनी पहचान नियास पारा पुत्र अब्दुला पारा कसरागोड़ केरल के रूप में बताई। वही उसने करेंसी नोट को लेकर कोई साक्ष्य नहीं दिया। जिसके बाद तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी। और आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया।