शिक्षक चूड़ामणि सोनवानी ‘रोल मॉडल’ बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित

45 मॉड्यूल के माध्यम से अरबिंदो सोसायटी के द्वारा दो वर्षों में जिले के 31 शिक्षकों को अपने स्कूलों को रोल मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए किया गया सम्मानित 

विक्रम नागेश गरियाबंद/अमलीपदर,गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिले के शिक्षकों को ऑनलाइन शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में 45 मॉड्यूल के माध्यम से अरबिंदो सोसायटी के द्वारा दो वर्षों में जिले के 31 शिक्षकों को अपने स्कूलों को रोल मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया। इनमें अमलीपदर कुर्लापारा स्कूल शिक्षक चूड़ामणि सोनवानी रोल मॉडल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के हाथों से सम्मानित किए गए।



अरबिंदो सोसायटी के राज्य समन्वयक अनीष मौनस के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं बैनर का वितरण किया गया। वितरण समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला परियोजना अधिकारी चन्द्राकर एवम सहायक जिला परियोजना अधिकारी ने शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार को अपने विद्यालय में शत प्रतिशत लागू करने के लिये कहा। शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में दिये गए समस्त बिंदुओं की मॉनिटरिंग श्री अरबिंदो सोसायटी के किसी एक मेंटर के द्वारा चयनित विद्यालयों में सतत मोनिटरिंग कर लागू करने में मदद करेंगे। इस सर्टिफिकेट वितरण समारोह में गरियाबंद जिले के 31शिक्षको को सम्मानित किया गया।



बतादे कि गरियाबंद मैनपुर विकासखंड से श्री चूड़ामणि सोनवानी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरलापारा, को शून्य निवेश नवाचार को अपनी शालाओं में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अरबिंदो सोसायटी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर गरियाबंद शिक्षा अधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया।

 

गरियाबंद जिले के सभी ब्लॉक में न्यू रिपोर्टर नियुक्त करना है ; संपर्क करें – 9406414023 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।