लगातार चोरी एवं आसाजिक कृत्यों से परेशान कालोनी वासियों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

पाटन-। नगरपालिका परिषद अमलेश्वर अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं शीतला विहार कालोनी एवं नदि क्षेत्र मे असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है प्रतिदिन प्रत्येक घरो मे चोरी हो रहा, नशा का व्यापार चल एवं अपराधिक प्रकरण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसकी वजह क्षेत्र में निवासरत जनता अत्यधिक परेशान है एवं जीवन बसर करना दुर्गम हो गया है। कई बार शिकायत किया जा चुका है अमलेश्वर थाने क्षेत्र में किया असा हा परन्तु आज तक इन किसी भी समस्या का निराकरण नही किया जा सका है। क्षेत्र वासियों ने थान प्रभारी अमलेश्वर से निवेदन किया इस क्षेत्र की गतिविधियों का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करे जिससे उस क्षेत्र में निवासरत जनता का जीवन यापन सुगम हो। जिसमें मुख्य रूप से पुर्व जनपद सदस्य श्री फेरहा धीवर , पुर्व सरपंच अमलेश्वर दयानंद सोनकर जी, रुपेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक सिंहा संतोष रात्रे , दुष्यंत कुमार साहू जी, राजेश बंछोर , जयप्रकाश देवांगन, प्रदीप सिंह, सुरेश साहू, दीपक धनकर, कृष्णा साहु, मुकेश साहू, हेमंत देवांगन, चाणक्य देवांगन, नागेश शर्मा, रोहित देवांगन पुरूषोत्तम राहंगडाले अन्य कालोनी वासियों ने थाना अमलेशवर मे शिकायत दर्ज की।

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।