“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ ब्यूरों रिपोर्ट
भिलाई- मंगलवार को राज्य स्तरीय तलवार बाजी प्रतियोगिता (फेसिंग प्रतियोगिता) में स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय Janjgiri,BMY,चरोदा के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम । विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने शाला की प्राचार्या श्रीमती मिनी गोपीनाथं मैडम भी प्रतियोगिता स्थाल ,सैक्टर 4 भिलाई पहुँची । शाला के खेल शिक्षक श्री निखिल जम्भुल्कर के मर्गदर्शन में विद्यर्थोयो ने प्रतियोगिता की तैयारी की एवं दमदार प्रदर्शन किया ।
छात्र अमन साहु ,के वी विनायक,रुद्र प्रताप, मनीष साहू,सुप्रिया चंद्रकार एवं अन्य ने श्रेष्ठा प्रदर्शन किया । वहीँ दमेश्वरी वर्मा ने छात्र छात्राओं का मर्गदर्शन किया । तथा विद्यार्थियों को खेल की बारीकियोँ से अवगत कराया । उक्त जानकारी शिक्षिका स्वाति दुबे स्वामी आत्मानंद स्कूल चरोदा जंजगिरी ने दी