युवाओं ने लिया भिलाई – चरोदा में हरियाली बिखेरने का संकल्प

महापौर निर्मल कोसरे के जन्मदिन पर रोपे जाएंगे 11 हजार पौधे
युवाओं ने लिया भिलाई – चरोदा में हरियाली बिखेरने का संकल्प
मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय से प्रारंभ हुआ पौधों का वितरण

भिलाई-3 / महापौर निर्मल कोसरे के जन्मदिन 3 जुलाई को यादगार बनाने कांग्रेस के युवाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। युवाओं ने इस दिन भिलाई – चरोदा नगर निगम क्षेत्र में हरियाली बिखेरने का संकल्प लेकर 11 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुक्रवार को भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय से पौधों का वितरण शुरू कर दिया गया है।
महापौर निर्मल कोसरे 3 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाएंगे। महापौर बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है। लिहाजा समर्थक और भिलाई – चरोदा के कांग्रेस जनों ने महापौर के जन्मदिन को खास बनाने 11 हजार वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा जा रहा है। इस अभियान से आम नागरिकों के साथ साथ व्यापारी, मीडिया, सामाजिक संगठन, स्कूल, कॉलेज, पुलिस थाना, आंगनबाड़ी केंद्र आदि को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की सोच के साथ इस अभियान को सफल बनाने कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर, दुकानों और सरकारी व निजी संस्थानों सहित विभिन्न संगठनों को पौधा वितरण कर रहे हैं। इसकी शुरुआत आज मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय में महापौर निर्मल कोसरे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर एवं मुख्यमंत्री के निज सचिव के. के. चन्द्रवंशी को पौधे की थैली भेंटकर किया गया। इस तरह 11 हजार पौधों का वितरण भिलाई – चरोदा के पूरे 40 वार्ड में किया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, एम. जॉनी, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे, बीएन राजू, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद, अकरम हामिद, इन्द्रजीत यादव, युवराज कश्यप, अभिनव गौतम आदि उपस्थित थे।

पौधे के साथ वर्मी खाद और अपील पत्र

युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद ने बताया कि महापौर निर्मल कोसरे के जन्मदिन 3 जुलाई को भिलाई – चरोदा में 11 हजार फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर की तस्वीर वाली थैली में एक पौधा, महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा निर्मित वर्मी खाद के सौ ग्राम मात्रा का पैकेट और अपील पत्र रखा गया है। इस थैली को निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर और दुकानों के साथ साथ स्कूल, कॉलेज, थाना, बैंक, तहसील कार्यालय सहित अन्य सरकारी एवं निजी कार्यालयों में वितरित किया जा रहा है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।