कोलकाता : 12 साल के बच्चे ने गलती से प्लास्टिक की सीटी निगल ली, सीटी मासूम के फेफड़ों में फस गई. कोलकाता के सरकारी (SSKM हॉस्पिटल) के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके मासूम के फेफड़ों से सीटी निकाल ली है, फेफड़ों में सीटी होने के बावजूद मासूम 11 महीने तक जिंदा रहा
सर्जरी के डॉक्टर ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर के रहने वाले रेहान लस्कर ने जनवरी में आलू के चिप्स खाते समय गलती से प्लास्टिक की सीटी निगल ली थी, बच्चे के मुंह खोलने पर सीटी की आवाज उन्होंने बताया कि सीटी निगलने के बाद मासूम जब भी मुंह खोलने की कोशिश करता था तो सीटी की आवाज सुनाई देती है
बच्चे के माता-पिता को शुरुआत में तो इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उनका बच्चा किस कठिनाई से गुजर रहा है. फिर बच्चे के पिता ने गौर किया कि रेहान अब पहले की तरह 1 मिनट भी पानी के नीचे नहीं रह पाता है. बच्चे के सीने दर्द होता था और उसे सांस लेने में परेशानी होती थी. इसके बाद रेहान के परिजन उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसको एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

बेटे ने सीटी निगली थी तो उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था. फिर बाद में जब उसको सीने में दर्द हुआ तब उसने घर में इस बारे में बताया. मेडिकल कॉलेज में जब उसका इलाज नहीं हुआ तो हम उसे एसएसकेएम अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने बताया कि हमने बच्चे का एक्स-रे और सीटी स्कैन किया, जिसके बाद पता चला कि बच्चे के फेफड़ों में सीटी फंस गई थी. इसके बाद बच्चे की सर्जरी की गई. हमने ब्रोंकोस्कोपी की और फिर एक Optical Forcep का इस्तेमाल करके सीटी को शरीर से बाहर निकाल लिया