महिला कांग्रेस पार्षद ‘संजना शर्मा’ ने की आत्महत्या ; पुलिस करेगी मामले की जांच

रायगढ़;  रायगढ़ नगर निगम की तेज तर्रार कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या मामले में एक नया मोड आया गया है पुलिस को संजना शर्मा के घर में छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिलने की बात कही जा रही उसमें कुछ नाम भी हैं लेकिन पुलिस पहले इस मामले की जांच करेगी फिर कुछ कह सकती है। अभी कोई नाम उजागर किये जाने की संभावना नहीं दिख रही है।



आखिर संजना शर्मा ने यह कदम क्यों उठाया

कांग्रेसी पार्षद संजना शर्मा के आत्महत्या को लेकर जहां कांग्रेसी परिवार काफी दुखी है वही पूरा चक्रधर नगर में एक ईमानदार और संघर्षशील पार्षद के इस तरह के कदम उठाए जाने को लेकर सभी स्तब्ध हैं आखिर संजना शर्मा ने यह कदम क्यों उठाया। खास और विशेष सूत्रों से खबर मिली है उसने कोई पत्र लिखा था जिसमें एक व्यक्ति विशेष द्वारा उसको प्रताड़ित किया जा रहा था अब वह व्यक्ति कौन है यह खुलासा उसके परिवार वाले या पुलिस की जांच में मालूम होगा बरहाल उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में उपचार के दौरान संजना की मौत

बतादे की आज गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 27 की पार्षद संजना शर्मा की मौत की खबर सामने आई और कारण जहर सेवन बताया गया। उनके परिजनों द्वारा उनकी हालत खराब होने पर रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद अस्पताल में सभी दलों के लोग पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए किरोड़ीमल अस्पताल भेज दिया।



संजना शर्मा ने ठहराया है कथित व्यक्ति को जिम्मेदार

चूंकि मामला आत्महत्या का है इसलिए पुलिस ने उनके कमरे की छानबीन की। छानबीन के दौरान जो सुसाइड नोट मिला है वह आवेदन की शक्ल में है जो थाना प्रभारी के नाम से है। उसमें एक व्यक्ति को इंगित करते हुए लिखा गया है कि यदि भविष्य में कभी मेरे द्वारा ऐसा कदम उठाया गया जिससे मेरी मृत्यु कारित हो उसके लिए वह व्यक्ति जिम्मेदार होगा। फिलहाल इस सुसाइडल नोट के सामने आने के बाद मामले में और मोड़ आने की संभावना है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।