मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत सभापति को सौंपा पत्र

जनपद पंचायत खैरागढ़ मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी महासंघ ने मनरेगा अधिकारी-कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन को अनुशंसा पत्र प्रेषित करने जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू को सौंपा पत्र…

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ब्यूरों रिपोर्ट

खैरागढ़- शिखा दीक्षित ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना छत्तीसगढ़ राज्य में विगत फरवरी 2006 से लागू है तथा आज योजना को लागू हुए 15 वर्ष से अधिक समय हो चुका है राज्य में योजना जब से लागू की गई है इसमें नियुक्ति अधिकारी कर्मचारियों को संविदा सीधी भर्ती के माध्यम से चयन किया गया जिन्हें कार्य करते हुए 15 वर्ष से अधिक का समय हो गया है यह भी बताया कि योजना में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत के साथ-साथ राज्य सड़क राज्य स्तर पर भी अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा इमानदारी से दे रहे हैं एवं पदेन दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

शिखा दीक्षित ने यह भी बताया की पूरे राज्य में योजना में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों की संख्या 15332 हैं जो कि संविदा एवं मानदेय पर कार्यरत हैं जिनका वेतनमान समान पद पर नियुक्त नियमित अधिकारी/कर्मचारियों के वेतनमान से आधे से भी कम है उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी ग्राम स्तर पर 150 दिवस का गारंटी युक्त रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कर्तव्यनिष्ठ है परंतु स्वयं के स्थाई नौकरी/रोजगार हेतु आश्वस्त नहीं है। अवगत हो कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक /194/एफ- वित्त/नियम/चार /2013/ रायपुर दिनांक 19/6/2013 के द्वारा जारी अपर मुख्य सचिव वित्त एवं योजना विभाग के निर्देशानुसार ऐसे अस्थाई पद जो 3 वर्ष से अधिक अवधि से निरंतर चले आ रहे हैं एवं जिन्हें दीर्घकाल तक जारी जारी रखना आवश्यक है ऐसे पदों को स्थाई करने का प्रावधान है।

उन्होंने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत सभी अस्थाई पदों के विरुद्ध स्थाई पदों का सृजन करते हुए संविदा पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को नियमित करने की अनुशंसा पत्र को राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू (सहकारिता एवं उद्योग समिति सामान्य प्रशासन समिति) से सौजन्य मुलाकात कर पत्र सौंपा गया ।

मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्री विप्लव साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 मुढ़ीपार राजनांदगांव से मुलाकात कर मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन को अनुशंसा पत्र प्रेषित करते हुए सामान्य सभा जिला पंचायत राजनांदगांव के सामान्य सभा कक्ष में नियमितीकरण हेतु प्रस्ताव पारित किए जाने का निवेदन किया है इस अवसर पर जनपद पंचायत खैरागढ़ मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक खैरागढ़ शाखा से अध्यक्ष शिखा दीक्षित, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी, प्रियंका तिवारी, रश्मि गहिने, भारती वर्मा, अजय कुमार गेडाम, विकास, राजा एवं हेमन्त मेश्राम उपस्थित थे ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।