बीजापुर– CRPF और छग पुलिस के जवानों को सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी अनुसार एक-एक लाख के दो इनामी नक्सलियों को जंगल से जवानों ने गिरफ्तार किया है।
जिसमे एक महिला और एक पुरुष शामिल है जवानों ने यह कार्रवाई बीती रात की है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम – तापी और हेमला शामिल है…इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” पर





