शिवराज सरकार हर पल हर स्थिति में कृषकों के साथ है खड़ी, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 26886 किसानों को 18.62 करोड़ की दावा राशि के प्रमाण-पत्र का किया वितरण
ब्यूरों रिपोर्ट/बैतूल -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बैतूल जिले में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से कृषकों के खाते में बीमा दावा राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम फसल योजना के रूप में देश के किसी भी प्रदेश में दी गई बीमा दावा की यह सबसे बड़ी राशि है। आज का दिन इतिहासिक दिन है कि प्रदेश के 49 लाख कृषकों के खाते में 7618 करोड़ की बीमा दावा राशि खाते में राशि अंतरित की गई। यही नहीं सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के वक्त 2876 करोड़ की राहत राशि दी गई। आज 7618 करोड़ सहित कुल 10494 करोड़ की राशि कृषकों को दी गई।
उन्होंने कृषकों को अपील करते हुये कहा कि प्राकृतिक खेती की ओर बढ़े। कृषि कार्य में ड्रोन टेक्नोलॉजी की सहायता ले और खेतो में कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के अंग्रेजी कम जानने एवं समझने वाले बेटा-बेटी मेडीकल और इंजीनियर की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कर सकेंगे। शासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने किसानों से गांव का गौरव दिवस मनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा बैतूल जिले से 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत कृषकों को 49 लाख दावों का ₹7600 करोड़ का भुगतान @pmfby#SamriddhKisanMPkiPahchan #KisanoKiMPSarkar https://t.co/6MjwehGmyk
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 12, 2022
उन्होंने कहा कि इस दिवस के अवसर पर ग्रामीणजन ग्राम के विकास का संकल्प लें। ग्राम के विकास के लिये क्या कार्ययोजना होगी के संबंध में मास्टर प्लान बनाये और एक वर्ष में किये जाने मुख्य कार्यों की सूची तैयार करते हुये ग्राम के विकास से जुड़ी गतिविधि संधारित करें। इसी क्रम में छतरपुर जिले में भी शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक चंदला राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, मलखान सिंह, एसडीएम छतरपुर यू.सी. मेहरा, उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, श्रीमती अर्चना सिंह, अरविन्द पटेरिया और बॉबी राजा द्वारा चिहिंत कृषक हितग्राहियों को फसल बीमा की दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। जिले के 26 हजार 886 कृषको को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल खराब होने से उन्हें 18.62 करोड़ फसल बीमा का लाभ मिला है।
इस अवसर पर उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा ही कृषकों के साथ हर पल हर स्थिति में खड़ी है। प्रदेश की सरकार किसान हितेषी सरकार है। सरकार द्वारा किसानो की खुशहाली समृद्धि और उन्नति के लिए निर्णय लिए जा रहे है। इसके लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में किसान हित के लिए लिये गए निर्णय के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में कृषकों सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।