प्रदेश पत्रकार यूनियन गरियाबंद की पांचवीं बैठक जिला मुख्यालय में हुई सम्पन्न, संगठन के कार्यों को लेकर जिलाध्यक्ष ने की समीक्षा

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद :- प्रदेश पत्रकार यूनियन जिला इकाई गरियाबंद की पांचवीं बैठक जिला मुख्यालय गरियाबंद पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में संगठन के पांचों ब्लॉक देवभोग , फिंगेश्वर , छुरा , मैनपुन , गरियाबंद ,के 40 संगठन सदस्य पत्रकार उपस्थित थे

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन लाल अवस्थी प्रदेश प्रतिनिधि प्रकाश यादव , संभाग अध्यक्ष टेकलाल नेताम , जिला संरक्षक श्रवण सत्पथी मौजूद थे जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत ने संघ के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री ठाकुर ने संघ के एक-एक सदस्यों से वन टू वन चर्चा करते हुए संगठन के कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर आयोजीत करने की रूप रेखा पर सहमति बनी एवम जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन की मांग के लिए प्रभारी मंत्री से मिलने और पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करने के लिए मुख्यमंत्री से राजधानी में भेट कर करने की सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया

बैठक में पांचों ब्लॉक के सभी संगठन सदस्यों ने पीआरओ फॉर्म भरकर कलेक्ट्रेट में जनसम्पर्क अधिकारी से मुलाकात कर एक साथ फार्म जमा किया गया जनसपंर्क विभाग के अधिकारी एम. एस. सोरी व सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू को छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो भेट किया गया

*जिला पंचायत सीईओ आई. ए. एस . रोक्तिमा यादव से किये मुलाकात*

बैठक के पश्चात पांचों ब्लाक के पत्रकारों ने

जिलापंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव से जिला पंचायत सीईओ कक्ष में मुलाकात करते हुए

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास संभावनाओ एवम समस्याओं पर चर्चा किया

इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो भी भेंट की गई।

उक्त बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन लाल अवस्थी, प्रदेश प्रतिनिधि प्रकाश यादव , जिला संरक्षक श्रवण सतपति, संभाग अध्यक्ष टेकलाल प्रधान , जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी, महासचिव हेमंत तिवारी , जिला मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू , संभाग सचिव प्रतीक बेहरा , जिला सह सचिव गौतम साहू , छुरा ब्लॉक अध्यक्ष छत्रपाल सिन्हा ,ब्लॉक अध्यक्ष देवभोग आदित्य बेहेरा,

फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष किरण कुमार साहू , गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु नेताम , संरक्षक मोतीराम पटेल , गरियाबंद महासचिव पुन्नू नेताम , कोषाअध्यक्ष गजानन नागेश , देवभोग उपाध्यक्ष देशबंधु नेताम , मैनपुर महासचिव राधे पटेल , फिंगेश्वर महासचिव अनीता देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य , श्रीमती संध्या सेन , टेलूराम कश्यप गरियाबंद मीडिया प्रभारी लक्ष्मण साहू , बरकत अली , विक्रम नागेश , खीरसिंदूर नागेश , चंद्रशेखर सिंह प्रधान , कुंज बिहारी ध्रुव अन्य पत्रकारगण भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।