प्रथम पुरस्कार तुलसी के राम मानस परिवार राजिम को

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम संवाददाता विक्रम कुमार नागेश के साथ ब्यूरो रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद

गरियाबंद श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित श्री राम चरित मानस प्रतियोगिता में अंचल के ख्यातिप्राप्त शिक्षकों से सजी हुई टोली तुलसी के राम मानस परिवार राजिम ने,छपोरा, लभरा खुर्द,कुरुद् (कुटेना), पाली,एवं सिर्री कला में आयोजित सम्मेलन मंच पर अपनी सुरमई प्रस्तुति देकर सबको सम्मोहित कर दिया, मानस के विविध कथा प्रसंगों पर चर्चा करते हुए व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू जब मानस को व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन से जोड़कर जो कथानक प्रस्तुत करते हैं,वह दर्शकों को बांधकर रखते है|भारत लाल साहू,धनेश ध्रुव,बलिराम पटेल की सुमधुर संगीतमय शिक्षकों से सजी इस टीम ने जब बुडेनि एवं नवागाँव के प्रतियोगिता मंच पर सुमधुर गीत संगीत एवं आकर्षक व्याख्या के माध्यम से सरस् प्रस्तुति दी तो,लोग वाह वाह कह उठे!तुलसी के राम मानस परिवार राजिम के आलराउंडर प्रदर्शन हेतु नवागाँव मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें पुरस्कार स्वरूप 2001 रू.की धनराशि,स्मृति चिन्ह्, श्रीराम टोकरी,भागवत गीता, एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया,इसी प्रकार बुडेनि के मंच पर दिवितीय स्थान प्राप्त करने के लिए 1501 रू की धनराशि स्मृति चिन्ह् व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर घनाराम निषाद,पूर्व सपंच,दाऊ लाल साहू,संयोजक मानस सम्मेलन समिति,बिहारी साहू,पूर्व सरपंच,दिलीप नगार्चि, उपाध्यक्ष,भारत निषाद अध्यक्ष, अरुण कुमार साहू,संतोष ध्रुव कोषाध्यक्ष,पवन निषाद,सचिव, एवम नवागाँव से बाल मानस मण्डली बुडेनि,अध्यक्ष ईशू साहू,सचिव जगतपाल साहू सहसचिव विजय पटेल और संरक्षक जोहत निषाद की गरिमामय उपस्थिति रही|

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।