रायपुर : चाचा ससुर व उसके बेटे ने बहू के साथ मारपीट किया, परिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने तत्काल राखी पुलिस से की है, और यह बताया कि चचा ससुर कृष्ण कुमार निर्मलकर एवं उसके बेटे हरिश निर्मलकर आये और दिवाल तोड़ने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर चाचा ससुर कृष्ण कुमार एवं हरिश निर्मलकर ने गाली गलौज किया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये।
जानकारी के मुताबिक , मारपीट से हाथ, सिर और गले में चोंट आई है, प्रार्थियां की शिकायत पर पुलिस ने कृष्ण कुमार निर्मलकर और हरिश निर्मलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है।