गरियाबंद। एन एच 130 सी गरियाबंद देवभोग मार्ग पर ध्रुवागुडी में आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों को समझाईस देने व नेशनल हाईवे पर चक्काजाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम पर आंदोलनकारियों ने पथराव कर दिया। एक पुलिस वाहन सहित कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। दरअसल धान उपार्जन केंद्र खोलने एवं सहकारी समिति के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर ग्राम कांडेकेला , गोलामाल , गुरजीभाटा , डेन्दुपदर सहित आस पास के अन्य गांवों के आंदोलनरत चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची पुलिस टीम पर आंदोलनकारी उग्र हो गये और पथराव कर दिया। पथराव की वजह से एक एसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने करीब एक सप्ताह पहले ही जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, साथ आंदोलन के संबंध में भी सूचित किया था , बैनर पोस्टर भी क्षेत्र के चौक चौराहों पर लगाये गये थे। किन्तु प्रशासन ने इसे हल्के में लिया , नतीजा घंटो तक रोड जाम की स्थिति बनी रही। विदित हो कि विभिन्न समुदायों संगठनों द्वारा जिले में अपनी मांगों को लेकर इस माह में ही चार बार नेशनल हाईवे जाम किया गया है।
आज सोमवार 21 नवंबर को ध्रुवागुढी में जो चक्काजाम किया गया उसका कारण आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कांडेकेला का मुख्यालय बदलने और कांडेकेला में उपार्जन केंद्र खोलने की मांग है। बताया जा रहा है कि कांडेकेला के नाम की सहकारी समिति वर्तमान में ग्राम भेजिपदर में संचालित है और इस का कारण पूर्व में में बनी सहमति है। कांडेकेला में जगह की कमी की वजह से “आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कांडेकेला, का संचालन भेजिपदर में किया जा रहा था। अब ग्रामीणों को इस पर आपत्ति हो गई है।