माँ दन्तेश्वरी मार्ट के महिला समूह द्वारा लॉकडाउन में की जरूरी खाद्य, किराना सामग्रियों की घर पहुंच सेवा शुरू…
ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” दन्तेवाड़ा में वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए माँ दन्तेश्वरी मार्ट के द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जरूरी खाद्य, किराना सामग्रियों की घर पहुंच सेवा शुरू की गई है।
श्रीमती दीपिका ने बताया की सत्यम कलस्टर संगठन से जुड़ी है महिलायें वर्तमान में 14 महिलाये है व जून 2020 से अब तक 5 लाख 64 हजार 5 सौ 36 का कलेक्शन हुआ है जिसमे सामान ढ़ोने के लिये एक ‘बोलरों पिकअप’ भी क्रय किया गया है ।
जिसमें कम से कम 2 सौ रूपयें का आर्डर होने पर ही इस सेवा का लाभ लिया जा सकेंगा। डिलीवरी चार्ज आवश्यकतानुसार व दुरी के अनुसार लिया जायेगा।
घर पहुंच सेवा हेतु माँ दन्तेश्वरी मार्ट- चितालंका में श्रीमती जयमनी श्रीमती खुशबू से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट-चितालूर में श्रीमती सीमा मण्डल से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- भांसी में श्रीमती सुशीला एवं जयसवाल श्रीमती कौशिल्या से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- कारली में श्रीमती गीता यादव से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- बड़े तुमनार में श्रीमती अंजली यादव, श्रीमती भुमिकासे माँ दन्तेश्वरी मार्ट- रोंजे में श्रीमती सुरेखा यादव से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- कुआकोण्डा में श्रीमती रीना से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- समेली में श्रीमती रिंकीसे माँ दन्तेश्वरी मार्ट- कोडेनार में श्रीमती सुनिता मांझी श्रीमती लक्ष्मी से, माँ दन्तेश्वरी मार्ट- कटेकल्याण में श्रीमती दीपिका से संपर्क कर सकते है।
गाँव – गाँव, गली-गली, हर शहर की हर छोटी ख़बर , हर मुद्दे को बनाए बड़ी खबर; हर ख़बर पर हमारी नजर…आपका अपना “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” MP-CG मध्य भारत की आवाज में आपका स्वागत हैं, अपने ख़बरों और विज्ञापनों को हमारे व्हाट्सेप नंबर 9406414023.पर पोस्ट जरुर करें…Editor- D.Santosh