CG 24 NEWS :- ग्राम पंचायत निपानी में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जिसे ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रतिवर्ष नीलाम किया जाता है लेकिन इस बार बाजार नीलामी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि बाजार नीलामी से दिनों दिन बाजार का पसरा घट रहा है जबकि ग्राम निपानी का बाजार बहुत पुराना बाजार है जो बढ़ने के बजाय घट रहा है इसका एक ही कारण कि पंचायत द्वारा बाजार का नीलामी कर पसरा वालो से टैक्स लेना जो कि एक छोटे से बाजार के लिये उचित नहीं है ।
दिलीप सिन्हा, हेमन्त सिन्हा, सनत साहू,लोकेश्वर ठाकुर, विकास पाण्डे, रोमू ठाकुर,गोविंद सिन्हा…..आदि बहुत से ग्रमीणों का कहना है कि बाजार नीलामी ना किया जाय ताकि बाजार का पसरा बढ़े और ग्रामीणों को हरा भरा ताजा -ताजा सब्जी मिलता रहे है इसलिए हम सब बाजार नीलामी का खुलकर विरोध कर हैं ।