छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश के साथ जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
छुरा पुलिस ने किसानों के धान घोटाले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल की है। मामला थाना छुरा का है जहां पिछले वर्ष 2021 में छुरा क्षेत्र के 31 किसानों से रवि फसल की धान खरीदी कर खरीदे धान की रकम 25,04657 रूपये किसानों को न देकर धोखाधड़ी कर फरार होने वाले आरोपी गिरधारी वाधवानी के मामले में मुख्य सहयोगी एवं घटना में संलिप्त •आरोपी जगदीश रायचंदानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा आरोपी गिरधारी वाधवानी के साथ मिलकर बिना वैध लायसेंस के क्षेत्र के किसानों से छलपूर्वक धान खरीदी कर खरीदी रकम किसानों को न देकर अपराधिक न्यासभंग कर धोखाधड़ी करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया जिससे गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक श्रीमान् जे०आर० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियों के नेतृत्व में छुरा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। छुरा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी गिरधारी वाधवानी को पहले ही दीगर राज्य महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज चुकी है। उक्त कार्यवाही में विशेष सहयोग प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शिवदयाल नागेश, गिरवर ठाकुर, दयानंद गौर का रहा भूमिका