पाटन – ग्राम खुडमुडा़ में आंगनबाड़ी केंद्र मे बड़ी हर्षोल्लास के साथ जनमित्रम कल्याण समिति ( वेदान्ता) के तत्वावधान में बाल दिवस मनाया गया जिसमें आईसीडीएस परियोजनाओं अधिकारी माननीय श्रीमती सुनिता सिंग(सीडीपीओ जामगांव एम) ने पं. जवाहरलाल नेहरू जी की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही रिंकी साहु (सीसी ) , डीपीएम धर्मेन्द्र साहू ,श्रीमती पुष्पा धर्मेन्द्र सोनकर,सरपंच ग्राम पंचायत खुडमुडा़, ओमप्रकाश साहु पंच, कुशुमलता विश्वकर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,वत्सला ठाकुर आं.का.,चन्द्रकला सोनकर आं.का., भुवनेश्वरी साहु आं. का., रमैया साहू आं. का., एवं आंगनबाड़ी साहायिका सुरेखा निषाद कामिन निषाद, सरस्वती निषाद, परमिला साहू , और आंगनबाड़ी के 53 नन्हे बच्चों के साथ बहुत ही बढ़िया हर्षोल्लास से बालदिवस मनाया गया, कार्यक्रम में पोषण रंगोली, बच्चों को रोटी, सब्जी, हलवा बिस्कुट, चौकलेट एवं नारियल दिया गया साथ ही रिंकी साहु जी द्वारा कोविड 19 का पालन करते हुए मास्क वितरण किया गया
बालदिवस समारोह में आईसीडीएस परियोजनाओं अधिकारी माननीय श्रीमती सुनिता सिंग ने कुपोषित बच्चों के पालन के तौर तरीके एवं बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी एवं सुझाव भी दिया।