कोरिया जिले में 13 से 17 सितम्बर तक होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन
कोरिया 12 सितम्बर 2023/कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता/अपात्रता के परीक्षण के संबंध में कोरिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में आज से 17 सितम्बर 2023 तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है।
छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 ख के तहत् गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा में सदस्यों की शत-प्रतिशत् उपस्थिति का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।