कांग्रेस पार्टी ने रेल रोककर किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने रेल रोककर किया विरोध प्रदर्शन

कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ,ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में रेलवे के निजीकरण के विरोध तथा यात्री ट्रेनों सुविधाओं को बहाल करने के लिए बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया गया l (1)जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से देश की रेल सुविधा पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैl यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताएं रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है

l छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया हैl महीनो पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से परेशान होते हैंl त्योहार एवं छुट्टियो शादी विवाह के सीजनों में रेलवे बिना बताए बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती हैl रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने के कारण मेंटेनेंस बताया जाता हैl जबकि उन्हीं ट्रेको पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की माल वाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा हैl (2) जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गयाl रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही है l उसमें स्पष्ट हो रहा है कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा माल वाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है l(3)पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा यह जानबूझकर किया जाने वाला षड्यंत्र हैl

ताकि जनमानस में रेलवे को निजी हाथों विशेष कर अंदानी समूह को सौंप सकेl (4)नगर पालिका शिवपुर चर्चा अध्यक्ष लाल मुनि यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही यात्री सुविधाओं विकलांग बुजुर्ग रिटायर सैनिक छात्रों, बच्चों का पूर्व में मिलने वाली रियायतो बहाल की जाए तथा रेलवे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगेl आंदोलन पश्चात माननीय रेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन दिया गया, कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल,बृजवासी तिवारी, शिवपुर चर्चा नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव,नगर पालिका बैकुंठपुर नेता प्रतिपक्ष तेज तर्रार अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह, शैलेंद्र सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चर्चा अजीत लकड़ा,संगीता राजवाड़े,लक्ष्मी सिंह,गणेश राजवाड़े बिहारीलाल राजवाड़े,सुरेंद्र तिवारी,मोहम्मद खान,राकेश

जयसवाल,रकीबा बेगम, पूर्व शहर अध्यक्ष दीपक गुप्ता,सोहन स्वामी,काकू सरदार, हेमसागर यादव, विकास श्रीवास्तव,धीरज सिंह,चंद्र प्रकाश राजवाड़े,ईश्वर दयाल सिंह,अशद खान,एल्डरमैन शशि माझी उर्फ मोनू,आशु कुजूर,पार्षद मनीष सिंह,आशीष अग्रहरी पार्षद अंकित गुप्ता उर्फ लवी,विजय चक्रधारी,साबिर,वाहिद खान,सहित भारी संख्या में समस्त कांगेसजन उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।