आम आदमी पार्टी ने की बृजमोहन अग्रवाल के घर का घेराव, किया इस्तीफे की मांग

आम आदमी पार्टी ने आज बृजमोहन के घर का घेराव कर नेमप्लेट पर कालिख पोता

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ ब्यूरों रिपोर्ट

किसानों के आंदोलन को नक्सलियों का आंदोलन कहना निंदनीय है-उत्तम जयसवाल, प्रदेश सचिव

रायपुर- प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने कहा किसानों के आंदोलन को जिस प्रकार नक्सलियों का आंदोलन कहा जा रहा है वो बेहद ही निंदनीय है हम इसका कड़ा विरोध करते है ।उत्तम जायसवाल ने कहा बृजमोहन अग्रवाल जो पहले खुद रमन सिंह की सरकार में कृषि मंत्री रहे है एवं वर्तमान में विधायक है यदि वे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है तो इससे बड़ी शर्म की बात हो नही सकती भाजपा के लिए ।

किसानों के साथ धोखा कर रही है भाजपा-वदूद आलम,प्रदेश उपाध्यक्ष

प्रदेश उपाध्यक्ष वदूद आलम ने कहा लगातार भाजपा किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिस कृषि कानून का विरोध आज से लगभग 10 माह से पूरे देश मे किसान कर रहे है उस कानून को केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए । उन्होंने कहा जब जिसके लिए कानून बनाया गया है वही इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे है तो उन्हें जबर्दस्ती ये कानून कई थोपा जा रहा है इस प्रकार की तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ेगी।

तत्काल बृजमोहन अग्रवाल को पद मुक्त करे चुनाव आयोग-कमल नायक,जिला अध्यक्ष, रायपुर

जिला अध्यक्ष कमल नायक ने कहा ये पहला मौका नही है इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल भाजपा के और भी नेता इस्तेमाल कर रहे है कभी खालिस्तानी कहना तो कभी आतंकवादी जैसे शब्द का इस्तेमाल करना ये भाजपा की घटिया मानसिकता को दर्शाता है । उन्होंने आगे कहा कि इसके पहले भी बृजमोहन अग्रवाल द्वारा महंगाई को लेकर आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि यदि ज्यादा महंगाई बड गई है तो जनता खाना, खाना छोड दे इस प्रकार की अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले विधायक का चुनाप आयोग सदस्यता समाप्त करे।

आम आदमी पार्टी ने आज बृजमोहन अग्रवाल के घर का घेराव कर इस्तीफे की मांग की

आज के घेराव के कार्यक्रम में प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष वदूद आलम,विशाल केलकर,प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अज़ीम खान,जिला अध्यक्ष कमल नायक,डगेश्वर भारती, शंकर शेन्द्रे,अन्यतम शुक्ला, बलवंत सिंह प्रकाश चक्रधारी,संतोष दुबे,लक्ष्मण सेन, छन्नू बंधे,महेश्वर मन्नाबे,किशन यादव, शीत चंद्राकर, जितेन्द्र शुक्ल, मकसूद भाई, महेश उपाध्याय, हंसु त्रिपाठी, महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को,सिमरजीत कौर,कर्मजीत कौर,चित्रकान्त अग्रवाल,विकास,छन्नू बंधे,महेश्वर मन्नाबे,किशन यादव, शीत चंद्राकर, जितेन्द्र शुक्ल, मकसूद भाई, महेश उपाध्याय, हंसु त्रिपाठी,कलावती मार्को, सिमरजीत कौर,कर्मजीत कौर,चित्रकान्त अग्रवाल,विकास दास मानिकपुरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. उक्त जानकारी अज़ीम खान प्रदेश मीडिया सहप्रभारी, छत्तीसगढ़ ने दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।