आगामी 19 अक्टूबर 2021 तक जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित- कलेक्टर

राजनांदगांव जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ली शांति समिति की बैठक कहां आपसी सौहाद्र् एवं सद्भावना बनाए रखें-सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

राजनांदगांव- कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आपसी सौहाद्र्र एवं सद्भावना के लिए इसके पूर्व आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे। आगामी 19 अक्टूबर 2021 तक जुलूस एवं रैली पर प्रतिबंध रहेगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरवराम राय सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।