विक्रम नागेश/मैनपुर – गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी लंबा चौड़ा है और अमलीपदर, गोहरापदर, झरगांव, धनोरा, भेजीपदर क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणो को तहसील कार्यालय मे अपने राजस्व संबंधित कार्य व पेशी के लिए लगभग 80 किमी दूरी तय कर मैनपुर आना पड़ता है लेकिन आज शुक्रवार को ग्राम अमलीपदर मे तहसील कैम्प कोट का शुभारंभ होने से अब प्रत्येक मंगलवार को तहसीलदार सप्ताह मे एक दिन कैम्प कोट अमलीपदर मे उपस्थित होकर ग्रामीणो की समस्याओ का समाधान करेंगे जिससे ग्रामीणो को अपने राजस्व संबंधित कार्यो के लिए अब लंबी दूरी तय नही करना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस संदेश मे 18 नवीन तहसीलो की गठन की घोषणा की गई है उक्त घोषणा मे अमलीपदर तहसील मैनपुर जिला गरियाबंद का भी नाम उल्लेखित है अमलीपदर क्षेत्र से मैनपुर की दूरी 80 किमी है जिससे कि अमलीपदर की ओर से पक्षकारो को मैनपुर आने मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है इसलिए 08.04.2022 दिन शुक्रवार को अमलीपदर मे कैम्प कोट आयोजित करने के साथ सप्ताह मे प्रति मंगलवार को कैम्प कोट आयोजित करने के निर्देश के बाद आज से कैम्प कोट शुरू किया गया।
ग्राम अमलीपदर मे आज शुक्रवार को धूमधाम के साथ तहसील कैम्प कोर्ट का शुभारंभ जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर एवं क्षेत्र के वरिष्ठजनो ने पूजा अर्चना किया इस दौरान शुभारंभ अवसर पर तहसीलदार नीलमणी दुबे का जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर एवं सभी उपस्थित ग्रामीणो ने ससम्मान स्वागत किया और उन्हे साल श्रीफल भेट किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने कहा अमलीपदर मे आज तहसील कैम्प कोर्ट का शुभारंभ किया गया है जिससे सप्ताह मे प्रत्येक मंगलवार को यहां तहसीलदार उपस्थित रहकर ग्रामीणो की समस्याओ को सुनेंगे और ग्रामीणो को राजस्व व कोर्ट से संबंधित प्रकरणो के लिए अब 80 किमी दूर मैनपुर नही जाना पड़ेगा।
वही श्रीमति ठाकुर ने कहा भूपेश बघेल सरकार से उम्मीद है कि जल्द ही अमलीपदर मे तहसील कार्यालय का शुभारंभ होगा भूपेश है तो भरोसा है। इस दौरान ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी ने भी कहा अमलीपदर वासियो का वर्षो पुराना मांग यहां तहसील कार्यालय का है आज तहसील कैम्प कोर्ट के शुभारंभ के साथ जल्द तहसील कार्यालय प्रारंभ होने की भी पूरे क्षेत्र के लोगो को उम्मीद है उन्होने कहा कैम्प कोर्ट से क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार नीलमणी दुबे, ग्राम पंचायत अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, वरिष्ठ बुजुर्ग कांग्रेस नेता अब्दुल जब्बार खान, ब्लाॅक कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष ललिता यादव, मेघराज पुरोहित, अनुराघ वाघे, श्रवण सतपति, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, युवा कंाग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, दामू सोरी, गोरेलाल ध्रुव, संदीप सिन्हा, निरंजन, बलिराम सिन्हा, लक्ष्मण यादव, नारायण, नरेन्द्र, छत्रो यादव, जीवन यादव, चिराग ठाकुर, संतोष मिश्रा, राम मिश्रा, आरआई भुवन यदु, पटवारी हेमंत सिन्हा, मोहन बघेल, पुरूषोत्तम, लोकेश श्रीवास, नारायण ताम्रकर सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, पंचायत पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।