स्व. जगमोहन साहनी जी को विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया
अम्लेश्वर: छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर द्वारा स्व.जगमोहन साहनी जी के को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आकाशवाणी रायपुर के सेवानिवृत्त उद्घोषक श्री श्याम वर्मा जी, परसराम साहू गुरुजी, रविलाल सूर्यवंशी, अशोक पटेल, रमेश तिवारी, विनोद वंडलकर, कैलाश यादव, सुरेन्द्र कुमार साहू, आदि उपस्थित हुए।
दिल्ली के श्रोता सतीश तिवारी का शोक संदेश साहू जी सुनाया तथा उनके द्वारा फेसबुक पर शेयर कुछ विडियोज देखकर सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई। ऐसे जिंदा दिल, हरफनमौला, मिलनसार व्यक्तित्व को श्रोता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्हें हम कभी भी भुला नहीं पाएंगे।