स्वा.आ.उ.अं.मा.वि. पाटन में दो दिवसीय मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग का आयोजन

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में दो दिवसीय मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग में बच्चे अपनी आत्मरक्षा के गुण और तनाव दूर करने का सीखा तरीका

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”पाटन 

पाटन में बच्चों को रायपुर से आए ट्रेनर इशांत महंत (मार्शल आर्टिस्ट) ने दिनांक 14/12/2021 से 15/12/2021 तक मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग का आयोजन कर बच्चों को सिखाया मार्शल आर्ट्स।



विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बच्चे इस मार्शल आर्ट्स से अपनी आत्मरक्षा के गुण और तनाव दूर करने का तरीका सीख कर बहुत ही उत्साहित है मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के दौरान विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती वेलेनटीना मसीह के साथ-साथ प्रधानपाठिका (पूर्व माध्यमिक शाळा ) अंजू राय, प्रधानपाठिका (प्राथमिक शाला) नेहा ठाकुर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित थे।

 

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के व्हाट्सेप ग्रुप से जुड़े एवं अपनी ख़बरों/विचारों/समस्याओं को इस 9406414023  नंबर पर पोस्ट करे…  

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।