स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया

इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन ने मनाया वार्षिक खेल दिवस
वार्षिक खेल दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

पाटन।डीआरएस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन में बुधवार को स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया। जहां मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र कश्यप ‌ अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन , अध्यक्ष डॉ दिनेश नामदेव स्पोर्ट्स डायरेक्टर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, विशेष अतिथि श्री कमलेश मिश्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं स्कूल प्रबंधन समिति, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भास्कर सावर्णी , सुनील सोनी , श्री शेख साजिद, श्रीमती कल्पना सिन्हा व प्रिंसिपल वेलेंटीना मसीह थे।

अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती माता पर माल्यार्पण व राजगीत के साथ शुभारंभ किया। ततपश्चात मार्चपास्ट इंद्रावती, अरपा, महानदी शिवनाथ हाउसो द्वारा किया गया। प्राचार्य वेलेंटीना मसीह ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

वर्ष भर में विद्यालय की खेल उपलब्धियों को बतलाया। अध्यक्षता कर रहे हेमचन्द यादव विश्विद्यालय के क्रीड़ा संचालक डॉ नामदेव ने पाटन विद्यालय के खेल के क्षेत्र में मिल रही लगातार उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है पढ़ाई से मस्तिष्क का विकास होता है और खेल से स्वास्थ्य अच्छा रहता है जब आप सभी स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छे तरह से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे क्योकि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।

मुख्य अतिथि भूपेंद्र कश्यप ने कहा कि विद्यालय में खेल का बड़ा महत्व होता है खेलकूद में भी भविष्य संवारा जा सकता है। कश्यप जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार लगातार खेलो को बढ़ावा देने के सुखद वातावरण तैयार कर रहे है आप लोगो को चाहिए कि आगे आये और खेलो के माध्यम से अपने जीवन को सवारे, विद्यालय के समस्याओं के समाधान के लिए हम सदैव तैयार है।

विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं खेल स्पर्धा में संपन्न हुई जिसमें हायर विंग द्वारा कबड्डी में अरपा हाउस विजेता रही। वही रिले रेस में इंद्रावती हाउस प्रथम रहा। इसके अलावा क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, सुई धागा दौड़, बलून रेस, स्किपिंग, बोरा दौड़,प्राथमिक के बच्चों द्वारा म्यूजिकल पीटी प्रस्तुत किए गए। पूरे प्रतियोगिता में बेस्ट हाउस महानदी हाउस रहा। तथा सेकंड अरपा हाउस रहा। कमलेश मिश्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के द्वारा पूरे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संगीता घाटगे व्याख्याता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स शिक्षक हेमंत बघेल का विशेष सहयोग रहा।

स्पोर्टड डे आयोजन की सफलता में जीपी कुर्रे व्याख्याता, श्री जे एल ठाकुर व्याख्याता, श्रीमती एस कलिहारी व्याख्याता, श्री डीआर निर्मलकर सहायक ग्रेड 2 , श्रीमती अंजू राय प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, सुश्री नेहा ठाकुर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, के साथ पूरे स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं सहित शिवद यादव शालानायक, याणाक्षी सिंह, नूपुर, अनुष्का भाले, रौनक दीप, शैलेंद्र देवांगन, गगन मस्तवर, बादल वर्मा, तृषा, मानसी का विशेष योगदान रहा उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।