जामगांव एम / पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अतर्रा के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर जी को स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया उक्त सम्मान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव के द्वारा दिया गया ।
आपको बता दें की डॉ योगेश चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिला का पहला गांव करोना टीकाकरण में प्रथम स्थान पर रहा वही इसी करोना वर्ष में लोगों को आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने का भी बीड़ा इस युवा सरपंच ने उठाया था जिसके लिए ग्रामीणों के वरिष्ठ जनों का भी प्रभु सहयोग मिला ।
वही छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ के रिपोर्टर से जानकारी साझा करते हुए श्री चंद्राकर ने कहां की माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को आम जन तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है और इस कार्य में सभी वरिष्ठ जनों का सम्मानित ग्राम पंचायत ग्राम नागरिकों का भरपूर सहयोग से ही सफलतापूर्वक स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जल जीवन मिशन मैं काम कर सका मैं सबका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और सम्मान मेरा नहीं मेरे गांव ग्राम पंचायत तार्रा का सम्मान है ।