मतदाता जागरूकता हेतु विशाल सायकल रैली का आयोजन
– भावी मतदाताओं ने की मतदान के लिए अपील
– आज से शुरू हुआ मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
दुर्ग 09 नवंबर 2022/ जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सायकल रैली का आयोजन किया गया। श्री अरविंद एक्का अपर कलेक्टर ने साइकिल रैली को पं. रविशंकर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पं. रविशंकर स्टेडियम से होते हुए आदर्श कन्या विद्यालय, गांधी चौक, पटेल चौक, बस स्टैण्ड से वापस पं. रविशंकर स्टेडियम में रैली का समापन हुआ।
रैली में आदर्श कन्या विद्यालय, जेआरडी, खालसा पब्ल्कि स्कूल, महात्मा गांधी, महावीर जैन, सरस्वती शिशुु मंदिर, सन शाइन, दीपक नगर शासकीय विद्यालय एवं अन्य स्कलों से कक्षा 11 वीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। रैली का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके और भावी मतदाताओं को जागरूक करना एवं अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी देना था। इस दौरान सायकल और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारों की गूंज के साथ छात्र-छात्राओं अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आम नागरिकों मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
श्री अरविंद एक्का अपर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करने हुए कहा कि आप सब देश के भावी मतदाता है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 नवंबर से 08 दिसंबर तक होगा। जिसमें मतदाता अपने निकटतम पंजीयन क्रेन्द्र में नाम, फोटो, पता परिवर्तन करा सकते है। इसके अलावा जिन वोटरों की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम को भी मतदाता सूची से हटाया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रीमती योगिता देवांगन संयुक्त कलेक्टर, श्री मुकेश रावटे एसडीएम दुर्ग, श्री जागेश्वर कौशल एसडीएम भिलाई/छावनी, श्री अभय जायसवाल डीईओ एवं सहायक संचालक श्री अमित घोष सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।