सूची में नाम जुड़वाने नहीं पहुंच रहें लोग

निर्मल पटेल की रिपोर्ट 
डाही / मतदाता सूची में नाम जुड़वाने , कटवाने एवं संशोधन हेतु मतदान क्रमांक १२ , मतदान क्रमांक १३ , एवं शासकीय प्राथमिक पाठशाला डाही में शिविर लगाया गया है । लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों के नही पहुंचने से शिविर स्थल में सन्नाटा पसरा हुआ है । गौरतलब है कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है । इसके लिए मतदाता परिचय पत्र का होना अनिवार्य है । इसे ध्यान में रखकर निर्वाचन विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है ।



ग्राम डाही के स्कूलों में बूथवार शिविर लगाया गया है । जहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने का कार्य किया जा रहा है । लेकिन प्रचार प्रसार व जानकारी के अभाव में लोग शिविर में नहीं पहुंच रहें हैं । इससे शिविर में सेवा देने पहुंचे सुभाषिनी कोसरे रोजगार सहायक , बिसन्तीन खरे आंगनबाड़ी मेडम , बीएलओ , एवं राधाकिशन साहू शिक्षक अभिहित अधिकारी , खाली बैठे हुए है । मतदाता सूची में नाम जोड़ने , काटने एवं संशोधन का कार्य 30 नवंबर तक किया जाएगा ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।