आज दिनांक 18/08/2023 को पाटन विधानसभा में पेंशनर्स भवन पाटन में आल इंडिया सेफ्टी आर्गनाइजेशन का मीटिंग हुआ, जिसमें पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी में जमा पैसा वापसी हेतु लगातार निवेशकों का संघर्ष जारी हैं जिससे श्रीमान निलेश पटेल जी दुर्ग प्रभारी,श्रीमान देवनारायण साहू पाटन ब्लाक अध्यक्ष, श्री कौशल साहू धमतरी जिला अध्यक्ष, श्री जयप्रकाश साहू श्री चिंताराम साहू, भवानी साहू, लीलाधर सोनकर, श्रीमति मंजू वर्मा, अनिता वर्मा, मिथिलेश्वरी साहु, नीलकमल पटेल, राजूलाल साहू, राजकुमार साहू,अमरीका वर्मा , सविता वर्मा, ममता वर्मा, यशोदा चन्द्राकर, मीना वर्मा, रुपेश्वरी साहू, मोहनलाल चन्द्राकर, हेमन्त साहू, खुबीराज सोनकर, ओंकार सोनकर महेन्द्र बेयर अन्य 50 से भी ज्यादा निवेशको की उपस्थिति रही।
Breaking News